Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams ...


🔴 हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने आस पास नामक हेल्पलाइन नंबर शुरू की है ।

💥 मध्य प्रदेश : 1 नवंबर 1956
♦️ राजधानी - भोपाल
♦️ मख्यमंत्री - शिवराज सिंह चौहान
♦️ राज्यपाल - श्री लालजी टंडन
♦️ राजकीय वृक्ष - बरगद
♦️ राजकीय पक्षी - दूधराज
♦️ राजकीय पशु - दलदली हिरण
♦️ नदियां - नर्मदा , ताप्ती , बेतवा , सोन , चंबल
♦️ पड़ोसी राज्य - महाराष्ट्र , गुजरात , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़

💥 वन एवं राष्ट्रीय उद्यान -
♦️ पच राष्ट्रीय उद्यान
♦️ पन्ना राष्ट्रीय उद्यान -- छत्तरपुर जिला
♦️ कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
♦️ बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
♦️ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व -- होशंगाबाद जिला


💥 परमुख बांध -
♦️ बाण सागर बांध -- सोन नदी
♦️ गांधी सागर बांध -- चंबल नदी
♦️ बरना बांध -- बरना नदी ( गुरुत्व बांध )

💥 परमुख झीलें -
♦️ शाहपुरा झील --  भोपाल
♦️ भोजताल झील - भोपाल
♦️ तवा जलाशय --  तवा नदी ( होशंगाबाद )

💥 हवाई अड्डे -
♦️ राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा - भोपाल
♦️ दवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा - इंदौर

💥 परमुख स्टेडियम -
♦️ नहरू स्टेडियम -- इंदौर
♦️ ऐशबाग स्टेडियम -- भोपाल
♦️ कप्तान रूप सिंह स्टेडियम - ग्वालियर

💥 परमुख मंदिर -
♦️ वराह मंदिर -- खजुराहो
♦️ दवी जगदंबी टेंपल - खजुराहो
♦️ विष्णु वराह मंदिर -- जबलपुर
♦️ चित्रगुप्त मंदिर -- उज्जैन
♦️ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग -- उज्जैन
♦️ शरी ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग -- खंडवा

💥 मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स -

♦️ यवा स्वाभिमान योजना मध्य प्रदेश से संबंधित है इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब युवाओं को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा ।

♦️ मध्य प्रदेश का बांचा गांव ( बैतूल जिला ) में एक ऐसा गांव है जहां कुल 75 घरों में पूरी तरह से सौर उर्जा से खाना पकाया जाता है ।


♦️ मध्य प्रदेश सरकार देश का पहला हीरा संग्रहालय छतरपुर जिले के खजुराहो में बनाने जा रही है ।

♦️ भारत का पहला मकई महोत्सव मध्य प्रदेश में हुआ ।

♦️ कद्रीय मंत्रिमडल ने मध्य प्रदेश में मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना को मंजूरी दी है ।

♦️ बाघ की जनगणना 2018 के अनुसार सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश में 526 है और दूसरे स्थान पर कर्नाटक में 524 है । 

♦️ मख्यमंत्री मदद योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च किया गया जनजातीय परिवारों के लिए ।

♦️ भोपाल मेट्रो का नाम बदलकर राजा भोज के नाम पर रखा गया है । राजा भोज परमार वंश से संबंधित थे ।



♦️ मध्य प्रदेश के भोपाल में देश का पहला ई - कचरा क्लिनिक  स्थापित किया जाएगा ।

♦️ मध्य प्रदेश सरकार ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत तीर्थ स्थानों की सूची में शामिल कर लिया है ।

♦️ टरैवल मीडिया कंपनी ओनली प्लेनेट ने 2020 के लिए दुनिया की बेहतरीन पर्यटन स्थलों की सर्वे जारी की जिसमें मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा  ।

♦️ विश्व का सबसे बड़ा इस्लामिक सम्मेलन आल्मी तब्लीगी इतिजमा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ ।

♦️ पर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर दृष्टि दस्तावेज 2020 - 2025 जारी किया ।

♦️ तानसेन समारोह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मनाया गया और इस समारोह में पंडित विद्याधर व्यास को तानसेन सम्मान से सम्मानित किया गया ।

♦️ मध्य प्रदेश नमस्ते ओरछा उत्सव 2020 की मेजबानी करेगा ।

♦️ कद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मध्य प्रदेश के देवास में अवंती मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया ।

♦️ मध्य प्रदेश यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड सुविधा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य , और उत्तर प्रदेश के बाद यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस सेवा शुरू करने वाला दूसरा राज्य बन गया है ।

♦️ मध्य प्रदेश ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू करने में पहला स्थान हासिल किया है ।

♦️ हाल ही में मिर्च महोत्सव मध्य प्रदेश में मनाया गया है ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन के दौरान बच्चो की पढ़ाई के लिए टॉप पैरेंट ऐप लॉन्च किया है ।

♦️  हाल ही में मध्य प्रदेश ने जीवन अमृत योजना शुरू की है ।

♦️ मध्य प्रदेश सरकार ने FIR आपके द्वार योजना की शुरुआत की है ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश में दीदी वाहन सेवा शुरू की गई है ।
      नोट -- संपर्क दीदी मोबाइल ऐप उत्तराखंड ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने छोटे बच्चो की ऑनलाइन कक्षाओं पर प्रतिबंध लगाया।


💥 हिमाचल प्रदेश :: 25 जनवरी 1971
♦️ गरीष्मकालीन राजधानी-- शिमला
♦️ शीतकालीन राजधानी -- धर्मशाला
♦️ लोकसभा सीट---- 04
♦️ राज्यसभा सीट ---- 03
♦️ विधानसभा सीट -- 68
♦️ मख्यमंत्री -- जयराम ठाकुर
♦️ राज्यपाल-- बंडारू दत्तात्रेय
♦️ राजकीय पक्षी -- जजुराना
♦️ राजकीय पशु --- हिम तेंदुआ
♦️ राजकीय वृक्ष --- हिमालयी देवदार
♦️ राजकीय फूल -- गुलाबी बुरांस
♦️ राष्ट्रीय पार्क -- पिन वैली , इंदेरकिल्ला , खीरगंगा , सिमबालबरा , ग्रेट हिमालयन

💥 हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स --------

♦️ हिमाचल प्रदेश की विधानसभा ने धर्मांतरण के विरूद्ध बिल पेश किया जिसके तहत 5 वर्ष की सजा प्रदान की जाएगी ।

♦️ मनाली में भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनाया गया जिसकी ऊंचाई 9000 फीट है ।

♦️ मख्यमंत्री  जयराम ठाकुर ने  वित्तीय तथा डिजिटल साक्षरता हेतु प्रगति रथ रवाना किया ।

♦️ कालका ( हरियाणा ) और शिमला के बीच हिम दर्शन एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया है ।

♦️ नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2019 में पहले स्थान पर केरल तथा दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश रहा था ।

♦️ लोसार त्यौहार हाल ही में हिमाचल प्रदेश में मनाया गया इस त्यौहार को तिब्बती नव वर्ष भी कहा जाता है ।

♦️ 34 वें सूरजकुंड अंतराष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन हरियाणा में किया गया इस मेले का थीम राज्य हिमाचल प्रदेश था ।

♦️ हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल Skill Register लॉन्च किया है ।

♦️ हाल ही में 100% घरों में LPG कनेक्शन वाला पहला राज्य हिमाचल प्रदेश बना है ।

Nikka Dev, [12.07.20 06:08]
साप्ताहिक करंट अफेयर्स 06 जुलाई 2020 से 11 जुलाई 2020 तक

• केंद्र सरकार हाल ही में जितने लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी है- एक लाख करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस शहर के टाटा मेमोरियल सेंटर की एक टीम ने लार के नमूनों में मौजूद RNA वायरस का पता लगाने के लिये रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (Raman Spectroscopy) का प्रयोग किया- मुंबई

• केंद्र सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के पूंजी आधार को मजबूत करने और उन्हें अधिक स्थिर बनाने हेतु उनमें जितने करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दे दी-12,450 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘नेकर सम्मान योजना’ की शुरुआत की है- कर्नाटक

• भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर जो बने हैं- जी. आकाश

• भारतीय सेना ने हाल ही में जवानों को फेसबुक, टिकटॉक समेत जितने ऐप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है-89 ऐप्स

• शोले में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले हाल ही में जिस कॉमेडियन का निधन हो गया है- जगदीप

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन पोर्टल को लॉन्च किया है- पश्चिम बंगाल

• अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् ने एमसीए (MCA) पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल से घटाकर जितने साल करने का निर्णय लिया है- दो साल

• ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) ने जिसको अपना नया समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है- जयंत कृष्णा






• जिस बैंक ने हाल ही में जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है- करूर वैश्य बैंक

• आयुर्वेदिक चिकित्सक और शोधकर्ता ने भारत और जिस देश में कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव हेतु आयुर्वेदिक दवाओं का संयुक्त क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं- अमेरिका

• हिमालय की जिस तितली को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली होने का उपाधि दिया गया है- गोल्डन बर्डविंग तितली

• विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई हालिया घोषणा के अनुसार, मालदीव और जिस देश ने वर्ष 2023 के निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में खसरा और रूबेला को समाप्त करने वाले पहले दो देश बन गए हैं- श्रीलंका

• हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने जिस देश के साथ एक ‘ओपन स्काई समझौता’ (Open Sky Agreement) करने की इच्छा व्यक्त की- भारत

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने चीनी उपकरण व डिवाइस का इस्तेमाल न करने की घोषणा की है- उत्तराखंड

• विदेशी समाचार वितरक संगठन मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (MSO) ने जिस देश में भारत के सभी निजी न्यूज चैनलों पर रोक लगा दी है- नेपाल

• बीसीसीआई ने हाल ही में अपने जिस CEO का इस्तीफा मंजूर कर लिया है- राहुल जौहरी

• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जुलाई 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए जितने नए पुलों का उदघाटन किया-6

• जिस देश ने चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के विरोध में हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को खत्म करने का घोषणा किया है- ऑस्ट्रेलिया

• केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण अवधि अब जितने साल की होगी- चार साल

• विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) जिस दिन मनाया जाता है-7 जुलाई

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य’ (Dehing Patkai Wildlife Sanctuary) को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया- असम

• जिस राज्य सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की है- महाराष्ट्र

• विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) जिस दिन मनाया जाता है-6 जुलाई

• विश्व बैंक ने दूसरी राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना (एसएनजीआरबीपी) के लिए भारत को जितने रूपए देने का समझौता किया है-3023 करोड़ रूपए

• हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स के जिस मुख्य कोच को 25 वर्ष बाद ऊपरी आयु के कारण अपने पद से हटना पड़ा है- बहादुर सिंह

• अमेरिका ने जिस संगठन से आधिकारिक रूप से अलग होने की घोषणा कर दी है- डब्ल्यूएचओ

• वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में 34वां स्थान पर जिस देश को रखा गया है- भारत

• अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के प्रथम अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- इनजेती श्रीनिवास

• भारत और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में शैक्षिक अवसंरचना के विकास के लिए जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये-5

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने भूमिहीन किसानों को फसल ऋण देने हेतु ‘बलराम योजना’ शुरू की है- ओडिशा

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई 2020 को जिस राज्य के र


एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे- मध्य प्रदेश

• सभी घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य जो बना- हिमाचल प्रदेश

• भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से All India Radio ने हाल ही में जिस भाषा में पहले समाचार कार्यक्रम का प्रसारण किया- संस्कृत

• आयकर विभाग ने कोविड-19 के कारण आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराने की अवधि जब तक के लिए बढ़ा दी है-31 मार्च 2021

• हरियाणा मंत्रिमंडल ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में राज्य के युवकों को जितने प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी अध्यादेश लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी-75 प्रतिशत

• हाल ही में जिस भारतीय लेखक को ग्रेट इमिग्रेंट्स 2020 का अवार्ड प्रदान किया गया है- सिद्धार्थ मुखर्जी

• झारखण्ड सरकार ने कोरोना के कारण प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले जिस मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है- श्रावणी मेला

• मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- रामेश्वर शर्मा

• अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 जिस दिन मनाया गया-4 जुलाई

• केंद्र सरकार ने जिस राज्य में आत्मकनिर्भर कार्यक्रम के अंतर्गत फूड पार्कों के ढांचागत सुधार हेतु चार हजार करोड रुपये की राशि मंजूर की है- कर्नाटक

• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में एक मेगा वृक्षारोपण अभियान ‘पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ को लांच करने का निर्णय लिया है- दिल्ली

• केंद्र सरकार ने गैरकानूनी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की जितने वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है-40

• जिस अफ्रीकी देश में पिछले दो महीने में 350 से अधिक हाथियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है- बोत्सवाना

• धर्म चक्र दिवस जिस दिन मनाया गया-4 जुलाई

Mobile Kya Hai? – मोबाइल फोन के अविष्कार और iTiHASH से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में!


• भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे बड़े अस्पताल के वार्ड के नाम हाल ही में जिसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है- गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के नाम पर

• न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के जिस बल्लेबाजी कोच ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- पीटर फुल्टन

• केंद्र सरकार ने भारत बॉन्ड स्कीम को जिस तारीख से फिर से शुरू करने की घोषणा की है-14 जुलाई

• केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को जितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है-6.4 प्रतिशत