क्या आप बनाना चाहते हैं अपने Future, बिज़नेस की तेजी से बढती हुई दुनिया में. मैनेजमेंट की master’s degree कर सकती है आप की मदद आपको अपनी gole की ओर पहला बड़ा कदम लेने में. आज मैं आप को बताऊंगा एक ऐसे ही मैनेजमेंट कोर्स के बारे में और जो है MBA Master of बिज़नेस administration जिसे आप (MBA) भी कहते हैं. आज का यह आर्टिकल पढने के बाद MBA के बारे में हर सवाल का जबाब मिल जायेगा.
![]() |
MBA की विस्तारपूर्वक जानकारी – MBA कोर्स Details, Admission Process, Fee, MBA करने का सही तरीका |
MBA क्या है?
MBA बिज़नेस Administration की एक Post Graduate Degree है. इस 2 साल की MBA Programmer के दौरान आप बिज़नेस मैनेजमेंट के Different aspects और तरीके सीखते हैं जो आप की हेल्प करते हैं बिज़नेस को Successful करते हैं. इसकी अलग-अलग specialization में आप सीखते हैं finance, Marketing, Human Resources और बाकि aspects जो बिज़नेस को चलाने में काम आते हैं. इसी लिए post graduate करने वालों के लिए MBA पहली Choices में से एक बन गया है.
MBA कोर्स क्यों करना चाहिए
एक सवाल जो हर किसी के दिमाग में आता है और ओ है MBA कोर्स क्यों करना चाहिए?. Global Market में MBA की बढती Demand की वजह से MBA कोर्स बढ़िया Master Degrees में से एक माना जाता है. बहुत ज्यादा Demand पूरी Industry में सबसे ज्यादा Pay Package, society में मान और multinational companies को Lead करने का मौका. ये सब काम MBA Degree को lucrative बनाते हैं.और आप को MBA कोर्स Join करने का Perfect Reason देते हैं.
MBA कोर्स करने के लिए Eligibility क्या है
MBA कोर्स जो Join करने के लिए Eligibility Conditions क्या हैं? अच्छी Government और Private मैनेजमेंट Institute जैसे की- IIMS और और Universities UBS चंडीगढ़ में Admissions लेने के लिए आप ने ग्रेजुएशन की हो किसी ही स्ट्रीम में Top मैनेजमेंट Institute जैसे की-IIMS Admissions के लिए ग्रेजुएशन में Minimum Marks की Conditions भी रख सकते हैं. जब की कुछ b Schools में Selection के लिए weightage दी जाती है qualifying exam में लिए गये Marks को भी. आप के लिए एक सलाह है की आप के qualifying exam में अपन best दें और ज्यादा से ज्यादा Marks Secure करें. bachelor’s degree में जितना अच्छा marks होगा उतना ही आप को ऐज मिलेगा b Schools की merit list higher rank Secure करने का.
MBA करने के लिए modes कौनसे हैं?
एक बार आप ने MBA कोर्स को Join करने के बारे में सोच लिया है तो Next Step ये होगा कि आप अपनी जरुरत के हिसाब से Decide कर सकें आप को किस Modes से MBA करने हैं. MBA करने के लिए 5 MODES होते हैं.
- Full-Time MBA
- Executive MBA
- Part-Time MBA
- Online MBA
- Distance Learning MBA
Full-Time MBA
ज्यादातर छात्र यही Mode choose करते हैं. 2 साल का Full Time Regular MBA लगभग India के सभी बिज़नेस Schools में करवाया जाता है.
Executive MBA
Executive MBA भी 2 साल का का Program है पर इसका aim होता है Executives पर 5 साल के experience के साथ Executive MBA करने के साथ -साथ छात्र अपने Full time jobs करते हैं और अपनी classes weekends और Fridays को Attend करते हैं.
Part-Time MBA
ये Mode उन छात्र के लिए है जो Study करना चाहते हैं बिना अपनी Job छोड़े. Part-Time MBA usually 3 साल और ज्यादा का Program है. Part-Time MBA कोर्स करने वाले छात्र के पास Flexible Time होता है, अपनी Classes attend करने का चाहे हो Evenings में या चाहे weekends पर.
Online MBA
RELATED POSTS
इस mode के छात्र अपने-अपने शहर में बैठ कर पढाई कर सकते हैं. और Online Exam भी दे सकते हैं. इस mode के साथ आप reputed मैनेजमेंट institutes में से MBA भी कर सकते हैं.
Distance Learning MBA
Distance Learning MBA या correspondence MBA एक कम खर्चीला और Government Recognize MBA Program है जिसमें आप को रोज-रोज classes नहीं जनि पड़ती है. India के Top Distance Colleges Offline corresponding MBA, Online MBA या दोनों में कोर्सs करवाते हैं.
MBA कोर्स में Admission कैसे ले सकते हैं?
अच्छे मैनेजमेंट Institute के MBA कोर्स में Admission लेने के लिए आप को मैनेजमेंट entrance Exam Clere करना होगा जैसे की आप अगर IIMS के PGP के Programe में Admission लेना चाहते हैं तो आप को पास करना होगा Common Admission Test जिसे हम (CAT) भी कहते हैं. जब की कई Independent B School के Post Graduate Diploma में Admission लेने के लिए इन 6 entrance Exams में से कोई भी पास करना पड़ेगा जो_
- CAT-common admission test
- XAT-Xavier aptitude test
- CMAT-Common मैनेजमेंट admission test
- AIMA MAT All India मैनेजमेंट Association, मैनेजमेंट Aptitude Test (MAT)
- GMAT-Graduate मैनेजमेंट admission test
- ATMA-AIMS Test for मैनेजमेंट Admissions (ATMA)
इन 6 सबसे महत्वपूर्ण और widely accepted entrance Exam के अलावा कुछ ऐसे मैनेजमेंट Colleges और Universities भी हैं जो Admissions देने के लिए अपने खुद के Aptitude Test Conduct करते हैं जैसे की:- ICFAI बिज़नेस School (IBS) अपने म,MBA और PGP कोर्सs में Admission के लिए IBSAT Conduct करता हैं, चाहे ये सरे Exams अलग-अलग हैं, सब में Different Number Of Questions होते हैं Duration भी भी अलग हो सकती है लेकिन ज्यादा तर Exams में Question एक ही जैसे Topics में से पूछे जाते हैं. ज्यादातर entrance Exams में Questions ,Reasoning Aptitude ,Logical reasoning, Mathematical ability, और English में से पूछे जाते हैं.
MBA specializations कौन सी हैं
किसी भी B Schools Join करने से पहले आप को एक बार को लेकर Clere होन चाहिए कि आप कोन सी specialization लेना चाहते हैं. कुछ हमेसा Demand में रहने वाले specializations जो आप ले सकते हैं ओ नीचे लिस्ट में हैं
- MBA- Marketing
- MBA- Finance
- MBA- human resources
- MBA- entrepreneurship and
- MBA- operation मैनेजमेंट
MBA syllabus
MBA के Syllabus में आप को क्या-क्या पढना होता हैं, MBA के Syllabus में आप को जो पढनी पड़ती हैं ओ हम नीचे लिस्ट में बता रहे हैं.
- Fundamentals of Accounting’s
- Financial accounting
- Strategy and fundamental मैनेजमेंट
- Organizational behavior and managing human resources
- Entrepreneurship and बिज़नेस planning.
Top government universities जो MBA कोर्सs Offer करती हैं
इसके आगे अगली चीज बताने से पहले हम आप को Awar होना चाहिए ओ ये की Top Institute कौन से हैं जो MBA कोर्सs Offer करते हैं और इनकी approximate fee कितनी है. Top Government Universities जो MBA कोर्स करवाती हैं ओ हैं-
- Faculty of मैनेजमेंट studies – University of Delhi
- Indian Institute of foreign trade, New Delhi
- Jamnalal Bajaj Institute of मैनेजमेंट Studies- Mumbai University, Mumbai
- University बिज़नेस school, Punjab University, Chandigarh
इन Colleges की और बाकि government Institute की approximate Fee vary करती हैं 25 हजार रूपये से 2 लाख रूपये तक
Top private universities for MBA
Top private universities जो MBA कोर्स provide करती हैं ओ हैं-
- Narsee Monjee institutes of मैनेजमेंट studies- NMIMS- Mumbai
- Symbiosis Institute of बिज़नेस मैनेजमेंट, Symbiosis University, Pune
- Xavier Institute of मैनेजमेंट- Xavier University, Bhubaneswar
इन colleges और बाकि और private institutes की approximate fee vary करती हैं 17 लाख से 20 लाख तक.
Top IIMs for PGP programs
अगर आप Top IIMs में Post Graduate programs join करना चाहते हैं तो ओ हैं-
- IIM Ahmadabad
- IIM Bangalore
- IIM Calcutta
- IIM Lucknow and 16 others
इस 2 साल के Post Graduate program के लिए आप की Fee varies करेगी 19 लाख रूपये से 22 लाख रूपये के बीच, और अगर आप Post Graduate Diploma In मैनेजमेंट XLRI– Xavier Labour Research Institute Jamshedpur, SPJIMR-SP Jain Institute of मैनेजमेंट Research Mumbai, MDI– मैनेजमेंट Development Institute Gurgaon, IMI- International मैनेजमेंट Institute New Delhi, IMT– Institute of मैनेजमेंट Technology Ghaziabad से करेंगे तो आप की Fee होगी 10 लाख रूपये से 20 लाख रूपये तक
किसी भी Reputed Institute से की गयी MBA काहे ओ Private हो या Government आप को अच्छी Salary दिला सकती है लेकिन किसी Top IIMs से की गयी Post-Graduate Program दुसरे MBA Program से काफी आगे है जिसका कारन है उसका industry-friendly Updated कोर्स curriculum, State of Art Structure, Best मैनेजमेंट Available Faculty और 100% Placement
MBA करने के बाद Career Prospects क्या हैं?
privatization और liberalization ने MBA Degree करने वाले की जरुरत को बढ़ा दिया है.MBA Degree के बाद आप को jobs मिल सकती हैं-Banks, बिज़नेस consultants, a non-profit organization, industrial houses और Multi-National Companies में as an Account Manager brand Manager, Marketing Manager और मैनेजमेंट consultant, etc.
उम्मीद करता हु की MBA कोर्स के बारे में आज का हमारा यह आर्टिकल आप को जानकारी पूर्ण लगी होगी येसी और जानकारी पूर्ण आर्टिकल के लिए आप हमारे वेबसाइट पर प्रतिदिन visit जरुर करें धन्यवाद