Ticker

6/recent/ticker-posts

AM और PM क्या होता है हिंदी में पूरी जानकारी- what is am and pm ?

AM और PM क्या होता है हिंदी में पूरी जानकारी 

AM और PM क्या होता है हिंदी में पूरी जानकारी- what is am and pm ?



am और pm का मतलब क्या है पूरी जानकारी, am और pm को हम हमारे दैनिक जीवन में मोबाइल और डिजिटल 
घड़ी के अंदर देखते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है am का मतलब क्या होता है, pm का मतलब क्या होता है, 
am और pm की full form क्या होती है और इन्हें हिंदी में क्या कहते हैं हिंदी में इसका मतलब क्या होता है, am 
और pm का मतलब मालूम ना होना कोई बड़ी बात नहीं है और बहुत से लोगों को am और pm के मतलब के बारे 
में मालूम नहीं है
-

लेकिन अपने जनरल नॉलेज को जितना बढ़ा ले उतना ही कम है, मेरे हिसाब से आपको am और pm  की जानकारी
 जरूर होनी चाहिए, यदि आप एक स्टूडेंट है तो इस प्रकार के सवाल Computation Exam में भी पूछे जा सकते हैं,
 यदि कोई आप से am और pm के बारे में पूछे और आपको am और pm की जानकारी है तो आप फटाफट बता सकते हैं, दूसरी बात एम और पीएम को हम हमारे दैनिक जीवन में देखते हैं, इसलिए इसकी जानकारी हम सभी को जरूर होनी चाहिए


घड़ी का आविष्कार बहुत पहले ही हो चुका था और घड़ी का आविष्कार मानव जाति के प्रारंभिक अविष्कारों में से एक है, घड़ी के आविष्कार से पहले दिन में समय देखने के लिए सूर्य की स्थिति को देख कर पता लगाया जाता था और रात में समय देखने के लिए चंद्रमा और तारों की स्थिति को देखकर पता लगाया जाता था, आज भी बड़े बुड्ढे दिन में सूर्य को देखकर और रात में चंद्रमा और तारों को देख कर सही समय बता देते हैं


इसी प्रकार प्राचीन काल में सूर्य को आधार मानकर सूर्य घड़ी बनाया गया था, बताया जाता है सबसे पहले मिस्र के लोगों ने 12 के आधार का प्रयोग करते हुए दिन को 24 बराबर हिस्सों में बांटा था, उसके बाद समय का पता लगाने के लिए बहुत से उपकरण बनाए गए और अब हमारे जीवन में डिजिटल घड़ी आ गई है जिसका उपयोग हम हमारे दैनिक जीवन में करते हैं


AM और PM का मतलब क्या होता है



हम सभी जानते हैं दिन में 24 घंटे होते हैं जिसे am और pm दो भागों में बांटा गया है, चलिए अब हम आपको बताते हैं am का मतलब क्या होता है pm का मतलब क्या होता है am और pm की full form क्या होती है और इन्हें हिंदी में क्या कहते हैं

AM (Ante Meridiem)
सबसे पहले इसके फुल फॉर्म की बात करे तो am शब्द की फुल फॉर्म Ante Meridiem होती है इससे पहले ये शब्द आपने कभी नहीं सुना होगा क्योंकि ये कोई इंग्लिश का शब्द नहीं है ये लेटिन भाषा का शब्द है जिसका इंलिश अर्थ Before Noon (दोपहर से पहले) होता है इसे हिंदी भाषा में पूर्वाह्न यानी सुबह का समय कहते है. आपको हमेशा अपनी घड़ी में मध्यरात्रि यानी रात के 12 बजे से दिन के 12 बजे यानी दोपहर तक am दिखाई देगा.

PM (Post Meridiem)

अब pm शब्द की फुल फॉर्म की बात करे तो pm शब्द की फुलफॉर्म Post Meridiem होती है इस शब्द को भी आपने पहले कभी नहीं सुना होगा क्योंकि ये शब्द भी लेटिन भाषा से लिया गया है. इसका इंग्लिश अर्थ After Noon जिसे हिंदी भाषा में दोपहर के बाद का समय कहते हैं. इसे हिंदी में मध्याह्न भी कहते है यानी ये शाम का समय होता है. आप अपनी घड़ी में pm को दोपहर के 12 बजे से रात को 12 बजे तक देख सकते हैं.
अब आप जान गए होंगे कि am और pm का मतलब क्या होता है चुकीं हम सभी जानते है कि समय में दिन और रात का समय होता है इसलिए 24 घंटे को दो भागों में बांटा गया है am जिसका अर्थ है पूर्वाह्न यानी दोपहर से पहले और pm जिसका अर्थ है मध्याह्न यानी दोपहर के बाद होता है. इस लेख में आपको am और pm के बीच असमंजस दूर होने के साथ इनका दोनों मतलब भी पता चल गया होगा.

आज आपने क्या सीखा AM और PM का मतलब क्या है Exam Tech se

मुझे उम्मीद है की आपकों मेरी यह लेख "am और pm क्या होता है?" जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोंशिश रहती है की readers कों Education and Technology के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article कों लेकर कोंई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.


यदि आपकों यह पोस्ट  "am और pm क्या होता है?" पसंद आया या कुछ सीखने कों मिला तब कृपया इस पोस्ट कों Social Networks जैसे कि Facebook, Whats app, Telegram, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Post a Comment

0 Comments