पीएमजी दिशा क्या है?

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान पीएमजी दिशा की वेबसाइट के अनुसार इस योजना का उद्देश्य देश के 6 करोड़ नागरिकों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, 31 मार्च 2020 तक देश के करीब 40 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों में से कम-से-कम एक सदस्य को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने की योजना है। पीएमजी दिशा की शुरुआत फ़रवरी 2017 में की गयी थी ।

pmgdisha kya hai, digital india, pmgdisha digtal india, pmgdisha exam, pmgdisha training, pmgdisha yojna, pmg yojana, pmg, pmgdish hindi me jankari

2014 में नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) द्वारा शिक्षा पर किये गए सर्वे के अनुसार भारत में केवल 6 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास घर में एक कंप्यूटर हैं।

जिसका मतलब है 15 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास कंप्यूटर नहीं है व इन परिवारों का एक काफ़ी बड़ा हिस्सा डिजिटल रूप से निरक्षर या अनपढ़ है। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत शुरू की गई प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान पीएमजी दिशा योजना के तहत इन परिवारों में डिजिटल जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देना है।

डिजिटल साक्षरता मिशन क्या है?

प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान पीएमजी दिशा के अंतर्गत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कंप्यूटर व डिजिटल उपकरणों जैसे टेबलेट, स्मार्टफोन आदि की ट्रेनिंग, ईमेल भेजना व रिसीव करना, इंटरनेट चलाना, इंटरनेट से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना, इंटरनेट पर जानकारी ढूँढना व ऑनलाइन पेमेंट करना आदि की ट्रेनिंग दी जा जाती है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के फायदे

इस योजना के तहत, 31 मार्च 2020 तक देश के तकरीबन 40 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों में से कम से कम एक सदस्य को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने की योजना है।

इस योजना के तहत देश केकरीबन 6 करोड़ नागरिकों को डिजिटल साक्षरता प्रदान की जाएगी PMGDISHA के तहत 2020 तक तकरीबन 52.5 लाख लोगों को आईटी (IT) ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी |

इस योजना के लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाती है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का लाभ 

  • इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके लोग अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग करके नागरिक की सेवाओं , स्वास्थ्य सेवा , वित्तीय सेवाओं को लाभ उठा सकते है ।
  • इस अभियान  का लाभ देश के ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी ।
  • ग्रामीण लोगो को ऑनलाइन बुकिंग के नए नए तरीको के बारे में बताया जायेगा ।
  • कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं जिनको डिजिटल साक्षरता नहीं है व उनके स्कूल में भी कंप्यूटर ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है,उनको भी इस यौजना का लाभ मिलेगा,
  • ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2021 के तहत गैर स्मार्टफोन ,उपयोगकर्ता, अंत्योदय परिवार, कॉलेज छोड़ चुके व्यक्ति, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के प्रतिभागी को प्राथमिक दी जायेगा
  • इसके साथ ही अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाती है।
  • इस योजना के लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाएगी ।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2021 के तहत प्रशिक्षित नागरिको को कंप्यूटर , टेबलेट स्मार्ट फ़ोन , जैसे डिजिटल उपकरणों के संचालन में कुशल बनाया जायेगा ।
  • प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) योजना केवल देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लागू है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए वह परिवार योग्य हैं (eligible households) जिनमें परिवार का कोई सदस्य डिजिटल तरीके से साक्षर ना हो व उस परिवार में किसी को भी कंप्यूटर की जानकारी ना हो। एक परिवार में घर का मुखिया, उनकी पत्नी, बच्चे व माता-पिता आते हैं।

योजना में भाग लेने के लिए जरुरी योग्यता 

  • एक परिवार से केवल एक सदस्य ही इसकी ट्रेनिंग ले सकता है व PMGDISHA का लाभ उठा सकता है,
  • परिवार द्वारा नामांकित सदस्य डिजिटल असाक्षर हो अथवा उनको पहले से कंप्यूटर व इंटरनेट सम्बन्धी जानकारी न हो,
  • ट्रेनिंग लेने वाले सदस्य की आयु 14 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान  पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

PMGDISHA के लिए आवेदन कैसे करे? 

यदि आप या आपके परिवार में से कोई PMGDISHA ट्रेनिंग लेना चाहता है तो इसके लिए आप अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या CSC ट्रेनिंग सेंटर में जा कर अपना पंजीकरण कराएं। PMGDISHA के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री होता है व रजिस्ट्रेशन के लिए आपके आधार कार्ड की भी जरूरत होती है।
 
या फिर ग्रामीण क्षेत्रो के जो लोग इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर खुद भी आवेदन कर सकते है ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को Official वेबसाइट पर जाना होगा । Official वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home पेज खुल जायेगा । इस होम पेज पर आपको Direct Candidate का ऑप्शन दिखाई देगा ।
pmgdisha kya hai, digital india, pmgdisha digtal india, pmgdisha exam, pmgdisha training, pmgdisha yojna, pmg yojana, pmg, pmgdish hindi me jankari

  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको Login फॉर्म खुल जायेगा ।
  • इस लॉगिन फॉर्म के नीचे आपको Register का विकल्प दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । 
pmgdisha kya hai, digital india, pmgdisha digtal india, pmgdisha exam, pmgdisha training, pmgdisha yojna, pmg yojana, pmg, pmgdish hindi me jankari

  • Register पर Click करने के बाद आपके सामने Registration form खुल जायेगा । जहा आपको अपना रजिस्टर करना है, इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे UIDAI Number ,Student Name , Gender , Date of Birth , आदि भरना होगा और नीचे दिए गए निर्देश को पढ़कर सही के निशान पर क्लिक करना होगा ।
pmgdisha kya hai, digital india, pmgdisha digtal india, pmgdisha exam, pmgdisha training, pmgdisha yojna, pmg yojana, pmg, pmgdish hindi me jankari

  • उसके बाद Add पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आगे के पेज पर आपको अगला चरण ई – केवाईसी है जोकि या तो फिंगरप्रिंट स्कैन करके या आँखों को स्कैन करके या मोबाइल फोन में ओटीपी सत्यापित करके किया जा सकता है। जिनके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर या रेटीना स्कैनर नहीं है, तो वे तीसरे विकल्प को चुन सकते हैं जोकि मोबाइल फोन ओटीपी सत्यापन है।
  • इसके लिए आपको वैलिड मोबाइल नंबर देना होगा, जिसमें ओटीपी भेजा जायेगा। सही ओटीपी इंटर करने के बाद आपको ‘वैलिडेट ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप स्टूडेंट टैब में जाकर अपनी सभी जानकारी की जाँच कर सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद छात्र उसमें यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करके अपना नया अकाउंट खोल सकते हैं।।

PMGDISHA की ट्रेनिंग 

प्रधान मंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) का ट्रेनिंग प्रोसेस कुछ इस प्रकार से होता है:
  1. रजिस्ट्रेशन के बाद ट्रेनर के द्वारा वीडियो की मदद से अभ्यर्थी को पढ़ाया जाता है।
  2. अभ्यर्थीयों को डिजिटल उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणालियों से परिचित कराने के लिए प्रशिक्षण सहायता दी जाती है।
  3. USSD/UPI/e-Wallet आदि का उपयोग कर अभ्यर्थीयों द्वारा डिजिटल लेनदेन कराया जाता है। हर अभ्यर्थी को कम से कम 5 ट्रांसक्शन करनी होती है।
  4. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अभ्यर्थी PMGDISHA का ऑनलाइन एग्जाम दे सकते हैं। इसके लिए बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण जरूरी होता है।

आपके नजदीक PMGDISHA केंद्र

अपने नजदीकी CSC केंद्र ढूंढने के लिए आप ( https://locator.csccloud.in ) इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहाँ आपको अपने राज्य, जिले व तहसील का नाम चुनना है और आपके सामने उस तहसील के सभी CSC केंद्रों की सूची खुल जाएगी।

उसके बाद आप उस केंद्र पर जा कर अपना पंजीकरण कराएं व PMGDISHA ट्रेनिंग लें।

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का सर्टिफिकेट

PMGDISHA सर्टिफिकेट आपको ट्रेनिंग के बाद मिलता है। ट्रेनिंग के बाद ऑनलाइन टेस्ट होता है। इस ऑनलाइन टेस्ट में 25 सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से अगर 7 का सही उत्तर दे दिया जाए, तो उम्मीदवार परीक्षा पास कर जाता है व उसको PMGDISHA सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।


PMGDISHA की ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोलें

  • देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना खुल का ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते है तो आपको सबसे पहले CSC-SPV ट्रेनिंग पार्टनर बनना पड़ता है।
  • ट्रेनिंग पार्टनर कोई भी NGO, संस्थान या कंपनी हो सकती है। पार्टनर बनने के लिए कुछ मानदंड हैं जो पूरे होने चाहिए। जैसे एक ट्रेनिंग पार्टनर को भारत में पंजीकृत एक संगठन होना चाहिए,
  • तीन साल से अधिक समय तक शिक्षा/आईटी साक्षरता के क्षेत्र में व्यवसाय का संचालन करना और परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) और कम से कम पिछले तीन वर्षों के खातों का परीक्षित विवरण (audit) होना।

PMGDISHA रजिस्ट्रेशन ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको ट्रेनिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको दिशा रजिस्ट्रेशन ऐप के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे यह ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • जब यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

PMGDISHA एग्जाम के लिए MSB EXAM SOFTWARE अति आवश्यक 

Pmgdisha का एग्जाम MSB सॉफ्टवेयर में ही लिया जाता है आप यहाँ से इनस्टॉल कर सकते है

Msb सही से कम कर रहा है की नहीं इस के लिए Check msb पर क्लिक करे 

PMGDISHA हेल्पलाइन नंबर

PMGDISHA से सम्बन्धी यदि किसी व्यक्ति को कोई सवाल है या कोई परेशानी है तो आप 1800 3000 3468 इस नंबर पर फ़ोन कर के जान सकते हैं या helpdesk@pmgdisha.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।और अपनी परेशानी और अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है |