E-Shram Portal

ई-श्रम Yojana 2021 जैसा आप सभी जानते हैं  असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए हाल ही में केंद्र सरकार

ने ई श्रम नाम से योजना लांच की है , ई श्रम योजना के अंतर्गत ई-श्रम Portal बनाया गया है जिस पर देश के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस ( NDUW )  उपलब्ध रहेगा । इसी के अंतर्गत ई-श्रम Portal Registration करने के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बहुत सारे फायदे मिलेंगे जिसमें से एक फायदा ऐसा भी है जिसके तहत उन्हें 2 लाख रुपए तक का फायदा पहुंच सकता है।

 क्या है ई श्रम पोर्टल , क्या मिलेगा लाभ ?

इस रंग पोर्टल हाल ही में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ( Ministry Of Labor And Employment ) के द्वारा शुरू किया गया है जिस पर देश के लगभग 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण करवाया जाएगा और उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा , ई-श्रम Registration के बाद इन मजदूरों को 12 अंकों की एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ( UAN NUMBER ) जारी किया जाएगा जो देश के हर एक कोने में मान्य रहेगा जिसे ई श्रम कार्ड ( ई-श्रम Card ) भी कहा जाता है । सरकार की इस पहल से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी जिसका बहुत ही जगह पर प्रयोग कर उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे ।


ई श्रमिक कार्ड क्या है और यह कितने अंको का होता है ?

e Shram Card श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को जारी किया जाएगा जो उन्हें eshram portal पर पंजीकरण के पश्चात मिलेगा , eshram Card एक 12 अंकों की यूनिक आईडी होगी जो हर एक कामगार के लिए अलग रहेगा । यूनिक आईडी में श्रमिक की लगभग सारी जानकारी जैसे कि उनका नाम, उनका पता, वह कितने पढ़े लिखे हैं, श्रमिक किस काम की जानकारी रखता है और किस काम में उन्हें कितने वर्षों का अनुभव है इत्यादि जैसी जानकारी मौजूद होगी । जिसके बाद श्रमिकों को उनके अनुभव और जरूरत के हिसाब से केंद्र सरकार द्वारा आसानी से रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे । साथ ही यदि पंजीकृत श्रमिक अपने राज्य को छोड़कर दूसरे किसी राज्य में भी प्रवास करता है तो ऐसी स्थिति में भी उसे अगले राज्य में काम मिलना काफी आसान हो जाएगा ।

Official Website : https://www.eshram.gov.in/  Click Here


ई-श्रम Portal registration के बाद कैसे मिलेगा 2 लाख रुपए का फायदा ?

सरकार के द्वारा शुरू किए गए ई-श्रम Portal Registration के बाद और संगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जैसे कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( PMSMY) , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY ) , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY ) इत्यादि जैसी योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा और इन योजनाओं के अंतर्गत बीमा कवरेज लगभग ₹200000 तक का होता है ।


UAN Card के महत्वपूर्ण फायदे

यूएन कार्ड के फायदे बहुत सारे हो सकते हैं लेकिन इनमें से एक महत्वपूर्ण फायदा हम उदाहरण से समझते हैं , जैसा आप सभी ने देखा कोरोनावायरस महामारी के वजह से देश में बेरोजगारी का आलम ऐसा हो गया कि लोग भुखमरी का शिकार होने लगे ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कोरोना आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की गई , जिसके अंतर्गत बेरोजगार और प्रवासी मजदूरों से पंजीकरण करने को कहा गया बहुत सारे मजदूरों ने पंजीकरण किया और उन्हें कोरोनावायरस सहायता की रकम भी मिली। लेकिन बहुत सारे ऐसे भी मजदूर थे जिनके पास यह जानकारी किसी कारण से नहीं पहुंच पाए या उन्होंने अपना कोरोनावायरस सहायता में पंजीकरण किसी कारण से नहीं करवा पाया तो उन्हें कोरोनावायरस सहायता का लाभ नहीं मिल पाया । ऐसी ही परिस्थिति यदि कभी आती है तो केंद्र सरकार के पास आपका पंजीकृत डाटा जो आपने ई श्रम योजना पंजीकरण कराकर केंद्र सरकार को दिया है उसका प्रयोग कर केंद्र सरकार या राज्य सरकार आपको सीधे राशि भेज पाएगी और जरूरत के समय आपको किसी प्रकार के पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी ।


NDUW Card कैसे बनवाएं , ई-श्रम Portal Registration , eShram Card , UAN बनाने का तरीका क्या है ?

वैसे तो आप ऑनलाइन ई-श्रम Portal  एवं ऑफलाइन CSC दोनों ही माध्यमों से अपना ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया हम विस्तार में जानेंगे , ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आप अपने नजदीक में मौजूद किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं ।


कॉमन सर्विस सेंटर से श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया / CSC UAN Card Apply Process

 सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा और उन्हें कहना होगा कि आप UAN card यानी eshram Card बनवाना चाहते हैं ।

  • कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आपसे आपका आधार कार्ड संख्या पूछा जाएगा और कुछ जानकारी जैसे कि आपका पता इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा ।

  • दस्तावेज के रूप में आप से कुछ दस्तावेज की मांग की जा सकती है जैसे कि आपका आय प्रमाण पत्र, आपका व्यवसाय प्रमाण पत्र, आपका शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि आप यह सभी दस्तावेज नहीं भी देते हैं तो भी आप का पंजीकरण हो जाएगा क्योंकि यह एक औपचारिक दस्तावेज है)

  •  कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आप का पंजीकरण ई-श्रम Portal पर ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया जाएगा और आपको eshram Card उसी वक्त डाउनलोड करके दे दी जाएगी ।

  • संचालक के द्वारा आपको ही श्रम कार्ड a4 पेपर पर सादा प्रिंट करके दिया जाएगा जिसके लिए आपसे ₹1 भी नहीं ली जाएगी ।

  • यदि आप ई श्रम कार्ड कलर में आधार कार्ड की तरह प्रिंट करवा कर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को अलग से भुगतान करना होगा ।
Conatact Details For E-Shram Card Yojana | e-Shram 

वैसे तो हमने आपको e-Shram से संबंधित लगभग सारी जानकारी दे दी है यदि आप फिर भी कुछ पूछना यह जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्र पर संपर्क कर सकते हैं

  • Helpline Number- 14434
  • Email Id- eshram-care@gov.in
________________________________________________________________
________________________________________________________________

EShram Yojana Important Links

Official Website                                                        Click Here

Find CSC                                                                Click Here

State Login                                                                Click Here

Our Website                                                                Click Here