सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021 : दोस्तों अगर आप सीएससी सेंटर यानि कॉमन सर्विस सेंटर के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021 कैसे आप इसके लिये आवेदन करेंगे. और आपको इसका IDऔर Password कैसे मिलेगा हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे और आप 2021 में csc सेंटर कैसे खोल सकते है इसके बारे में पूरी बारीकी से सभी जानकारी आपको देंगे।

CSC Registration

पहले csc सेंटर खोलना बहुत ही आसान था। लेकिन सरकार द्वारा इसमे काफी बदलाव किये गये पहले जैसे ही csc में रजिस्ट्रेशन करते थे तो CSC आई डी और पासवर्ड आपको कुछ दिनों के बाद उपलब्ध करा दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नही हो रहा है अब सीएससी ने नये आवेदन लेने बंद कर दिये हैं पर आप CSC आईडी पासवर्ड 2021 में कैसे ले ,CSC Registration 2021 में कैसे करे सकते हैं इसका उपाय भी हमारे पास है जिसके बारे में आपको यहाँ आज हम पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

CSC लेने के लिए आपके योग्यता 

CSC registration करने के लिए निम्न पत्रताओं का होना अनिवार्य है

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • मैट्रिक स्तर की परीक्षा या मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक को स्थानीय भाषा पढ़ने और लिखने में प्रवीण होना चाहिए।
  • अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर कौशल का (Basic) बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
  • आधार कार्ड,मोबाइल नंबर,बैंक अकाउंट नंबर,किसी भी आपका  बैंक का चेक

Equipment/ उपकरण

  • कम से कम 100-150 वर्ग की जगह होनी चाहिए।
  • 1 लैपटॉप या कंप्यूटर
  • 5 घंटे का बैटरी बैक-अप इन्वर्टर या पोर्टेबल जनरेटर.
  • दो प्रिंटर। (इंकजेट + डॉट मैट्रिक्स)
  • डिजिटल कैमरा / वेब कैम
  • बायोमेट्रिक / आईआरआईएस ऑथेंटिकेशन स्कैनर डेल बैंकिंग सर्विसेज।
  • INTERNET CONNECTION
  • CSC Registration Process 2021

    जैसे की हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है की यदि आप csc सेंटर खोलते हैं तो इसके लिए आपको पहले बहुत से csc अप्लाई करने का Term and Condition  को पूरा करके ID और Password  दी जाती है, क्योंकि csc रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके आवेदन को Verify किया जाता है। इसलिए ध्यान दें की आप सभी CSC के Term and Condition  को पूरा करते हों।

    सीएससी पंजीकरण के प्रकार

    वर्तमान में CSC में 2 प्रकार के पंजीकरण हो रहे हैं, दोनों पंजीकरण के बारें में यहाँ बताया गया है

    1. सीएससी VLE

    2. SHG स्वयं सहायता ग्रुप

    सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन 2021 में कैसे करें

    दोस्तों अगर आप सीएससी VLE लिये आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन कैसे करेंगे इसके बारें में कुछ Step में हमने नीचे बताया है, CSC Registration 2021 के लिये आवेदन कैसे करना है बताई गयी प्रक्रिया को देखे :-

    आवेदन करते समय  सलाह दी जाती है की आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा निर्देश पढ़ लें। 

    CSC Registration Process

    Online Gov. Portal का उपयोग करने के लिए, VLE (Village Level Entrepreneur) को पहले पोर्टल में रजिस्टर करना पड़ता है |

    First Step :

    सबसे पहले वेब ब्राउज़र खोलें और दी गई लिंक पर क्लिक करें: रजिस्ट्रेशन ।

    CSC Registration

    उसके बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना है


    CSC Registration


    न्यू  रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर पहुंच जायेंगे यहां आपको CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो ऑप्शन मिल जायेंगे इनमें से जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और मोबाईल नंबर डाल कर सब्मिट करें

    CSC Registration

    लेकिन सीएससी आवेदन करने के लिए अब TEC (Telecentre Entrepreneur Course)  प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया है।

    (TEC) टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर के देखे:- click kare


    Tec का कौर्स करने के बाद CSC Apply का Step-by-Step फॉलो करे

    Apply for CSC online: Digital Seva CSC Registration 2021

    1. फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वैध ई-मेल या मोबाइल नंबर दर्ज करें
    2. उसके बाद सेलेक्टेड एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करें उसके बाद आपको उसमे 2 विकल्प दिखाई देंगे।
    3. आपको उसमे CSC VLE पर क्लिक करें।
    4. अब आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है।
    5. उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
    6. आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरना है उसके बाद सबमीट के बटन पर क्लिक कर दें।
    7. अब आपके दिये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको भरें।
    8. अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी भरें।

    Csc पर VLE पंजीकरण- VLE एक ऐसी जगह है जो अपने आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को अंतिम सीमा तक सरकारी गैर- सरकारी सेवाएँ प्रदान करती है वीएलई में रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क नही लगता ये निशुल्क है। कुछ समय पहले तक VLE रजिस्ट्रेशन बंद किये गए थे लेकिन अब CSC ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई ( ग्राम स्तरीय उद्यमीय ) के लिए अब रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है।

    स्वयं सहायता समूह (SHG) 2021 के लिए CSC पंजीकरण

    स्वयं सहायता समूह ( SHG ) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है जो आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरुषों से बना होता है। लेकिन ऐसे लोगों का एक समूह है जो दैनिक मजदूरी पर हैं, वे एक समूह बनाते हैं और उस समूह से एक व्यक्ति धन इकट्ठा करता है और उस व्यक्ति को धन देता है जो जरूरतमंद है। सीएससी के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह ( SHG ) की एक केटेगरी बनाई गयी है कोई स्वयं सहायता ग्रुप अगर अपने क्षेत्र में CSC सेंटर खोलना चाहता है तो उनके लिये अभी पंजीकरण चालू है उनको अपने समूह के पंजीकरण नम्बर के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है।

    Rural Development Department (RRD) 2021 के लिए CSC पंजीकरण

    जैसा कि दोस्तों हम आपको बता दें RDD का फुल फॉर्म Rural Development Department होता है जो कि गवर्नमेंट के अंडर में काम करती है अगर आप CSC Jan Seva Kendra खोलना चाहते हैं तो हम आपको बता दें अब यह आसान नहीं है क्योंकि यह प्रक्रिया में जो भी सरकारी संस्था रजिस्ट्रेशन करना चाहती हैं और CSC आईडी लेना चाहती हैं तो अब उन्हीं को ही इसका मौका दिया जाएगा और वही इसकी आईडी ले पाएंगे |

    CSC रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी अकेले व्यक्ति को यह कोर्ट नहीं मिल सकता है क्योंकि आरडीडी कोड किसी रजिस्टर्ड रूरल डेवलपमेंट संस्था के पास ही होता है और ऐसे में वही संस्था ही अपने आपको CSC के अंदर रजिस्टर कर पाएगी और कोई भी व्यक्ति CSC लेने के लिए RDD कोड की मदद से इसका आवेदन नहीं कर पाएगा तो यह प्रक्रिया केबल सरकारी संस्था के लिए ही दी गई है|


    सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-

    सीएससी क्या है?

    कॉमन सर्विस सेंटर (CSC ) भारत सरकार की ई-सेवाओं को ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों तक पहुँचाने के लिए एक कम्प्यूटर सेंटर है।

    सीएससी पंजीकरण के क्या लाभ है?

    सीएससी के माध्यम से आप पासपोर्ट, बीमा, ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे विभिन्न सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण, पैन कार्ड, और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

    क्या सीएससी के एक बार रिजेक्शन के बाद दूसरी बार अप्लाई कर सकता है?

    जी हाँ एक बार आवेदन अस्वीकार हो जाने के बाद आप दोबारा आवेदन कर सकते है


    CSC में आवेदन के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?

    CSC में आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नही करना पड़ता ये निशुल्क सेवा है.

    VLE क्या होता है?

    VLE एक कॉमन सर्विस सेण्टर का संचालक होता है जो उपभोक्ताओं को सरकारी- गैर सरकारी सेवाएँ प्रदान करते हैं। VLE का पूरा नाम- विलेज लेवल इंटरप्रेनरशिप होता है.

    CSC सेण्टर कैसे काम आता है?

    CSC सेण्टर जितनी भी सरकारी योजनायें है उनको ग्रामीण या शहरी लोगो तक पहुंचाता है.

    CSC के प्रमुख क्या कार्य है?

    CSC के निम्नलिखित कार्य है-

    • सरकारी प्रोग्राम का काम,
    • आधार कार्ड बनाना
    • पासपोर्ट बनाना
    • बीमा
    • जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र
    • प्रधानमंत्री योजना
    • किसान कार्ड 
    • हेल्थ कार्ड (PMJAY)
    • ग्रामीण को डाक्टरी सलाह 
    • ग्रामीण को कोर्ट कारवाही का सलाह (Tele Law)
    • Free Computer Course (PMGDISHA)
    • मोबाइल रिचार्ज करना
    • रेलवे ticket 
    • ग्रामीण इ-स्टोर 
    • DigiPay (किसी भी बैंक से पैसे की निकासी)

    और भी बहुत से सेवा है जो CSC में ग्रामीणों और आम लोगो को सहायता करते है 


    VLE बनने के लिए पंजीकरण करते समय कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?

    • आधार नंबर या VID नंबर
    • पैन कार्ड नंबर
    • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
    • आवेदक का खाता नंबर
    • आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक

    टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की कितनी फीस है ?

    टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) करने के लिए 1479.72 रूपये चुकाने होंगे।

    यदि हमें अपना कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन की स्थिति चेक करनी हो तो हमें क्या करना होगा?

    सीएससी रजिस्ट्रेशन आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए लाभर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज में अप्लाई का विकल्प होगा वहां जा कर आपके सामने स्टेटस चेक का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें। फिर विकल्प पर क्लिक कर के पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर के खोजें पर क्लिक कर दें फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति सम्बन्धित सभी जानकारियां खुल जाएंगी।

    Digital Seva CSC Registration के लिए क्या कर सकते हैं ?

    डिजिटल सेवा सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए के लिए आवेदन कर्ता के पास वेलिड ई-मेल आईडी होनी चाहिए। फिर आपको सीएससी वीएलई के ऑप्शन दिखाई देगा वहां जाएँ वहां पर पूछी गयी संख्या दर्ज करें अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर के आगे की प्रकिया पूरी करनी होगी जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।

    अगर हमें सीएससी सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो हमें कहाँ सम्पर्क करना होगा ?

    CSC सम्बन्धित सभी जानकारी आर्टिकल में दे दी गयी है अगर लाभार्थियों को इसके अलावा भी कोई अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 1800-3000-3468 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अथवा लाभार्थी ई – मेल आईडी helpdesk@csc.gov.in के माध्यम से भी मेसेज कर सकते हैं।

    हमें सीएससी रिन्यू कितने समय बाद करवाना पड़ता है ?

    Digital Seva Common Service Centers सर्टिफिकेट को एक साल में रिन्यू करवाना पड़ता है। यदि उम्मीदवार एक वर्ष में रिन्यू नहीं करवाते हैं तो उन्हें Digital Seva Common Service Centers खोलने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

    CSC Registration 2021

    सीएससी से सम्बन्धित कुछ भी प्रश्न पूछने या कोई भी समस्या होने पर आप नीचे दिए गये टोल-फ्री नंबर पर फोन कर सकते है या ई-मेल कर सकते है

    सीएससी टोल फ्री नंबर- 1800-3000-3468

    ई-मेल-  helpdesk@csc.gov.in


    सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021 कैसे करे 

    मुझे उम्मीद है कीँ आपको मेरी यह लेख CSC Registration कैसे करे जरुर पसंद आई होगी. हमेशा से यही कोशिश रहती है कीँ पाठक  को CSC Registration का महत्व के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कीँ जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने कीँ जरुरत ही नहीं है.

    इससे उनकीँ समय कीँ बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी जानकारी भी मिल जाएगी . यदि आपके मन में इस लेख  को लेकर कोई भी प्र्सन  हैं या आप चाहते हैं कीँ इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

    यदि आपको यह लेख  CSC Registration कैसे करे पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social साइट जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media पर share कीँजिये. ताकि उनको भी इस तरह कीँ जानकारी मिल सके..