CSC Center लेना चाहते हैं। तो आपके पास टीईसी प्रमाण पत्र का होना जरुरी हैं क्यूकि टीईसी प्रमाण पत्र नंबर के द्वारा ही आप CSC Center के लिए आप Apply कर पायेगें। मैं जानता हूँ कि टीईसी प्रमाण पत्र को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे। 

जैसे की टीईसी प्रमाण पत्र क्या हैं , टीईसी प्रमाण पत्र नंबर क्या होता हैं, CSC टीईसी रजिस्ट्रेशन कैसे करे, टीईसी रजिस्ट्रेशन Fees कितनी है ? आपके सभी सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में जरूर मिल जाएगें। इस पोस्ट को पढने के बाद आपको  Telecentre Entrepreneur कोर्स (टीईसी ) के बारे में पूरी जानकारी मिल जायगा। 

सीएससी आवेदन करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (टीईसी ) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया है।

TEC  प्रमाण पत्र क्या होता है

टीईसी प्रमाण पत्र एक प्रमाण पत्र होता है जो CSC द्वारा जारी किया जाता हैं। जब आप टीईसी के सभी Exam पास कर लेते हैं उसके बाद आपको एक Final Exam देना होता हैं। Final Exam पास करने के बाद आपका टीईसी सर्टिफिकेट Generate होता हैं और आप एक प्रमाणित VLE बन जाते हैं। टीईसी प्रमाण पत्र के द्वारा एक नागरिक अपना सीएससी केंद्र (डिजिटल सेंटर) खोल सकता है और CSC में सभी मौजूदा और आगामी परियोजनाओं के लिए प्रमाणित वीएलई को प्राथमिकता दी जाएगी।

CSC TEC  नंबर क्या है

जब आप टीईसी Certification कोर्स का Final Exam पास कर लेते हैं। तो आपको CSC की तरफ से एक टीईसी प्रमाण पत्र दिया जाता हैं। और उस टीईसी सर्टिफिकेट में आपका टीईसी प्रमाण पत्र नंबर होता है। जब आप CSC VLE के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको सबसे पहले अपना टीईसी प्रमाण पत्र नंबर को भरना होता हैं। उसके बाद ही आप CSC VLE के आवेदन कर सकते हैं।

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (टीईसी ) प्रमाणपत्र आवेदन कैसे करें

दोस्तों ध्यान दें की CSC VLE में पंजीकरण करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (टीईसी ) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (टीईसी ) प्रमाणपत्र नहीं है तो आप सीएससी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं , लेकिन आप इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे बताई प्रक्रिया को अपनाएं।

CSC टीईसी रजिस्ट्रेशन Process

टीईसी Online रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले टीईसी की वेबसाइट http://www.cscentrepreneur.in/ पर जाना होता हैं। जहाँ आपको  एक फॉर्म भरना होता हैं।

  • सबसे पहले Login With US पर क्लिक करे।
  • CCE Public यूजरs पर जा कर Register पर क्लिक करे।
  • Personal Details भरे। (Name, Father Name, Address, DOB, Gender etc.)
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल Id भरे।
  • अपनी एक नई फोटो अपलोड करे ( जो 50 Kb के अंदर हो और JPG/PNG Format में हो।
  • अब आपको टीईसी रजिस्ट्रेशन Fees का Online Payment करना होगा।

CSC टीईसी का रजिस्ट्रेशन Fees क्या है

टीईसी रजिस्ट्रेशन Fees CSC के द्वारा निर्धारित हैं। Rs. 1479.72/ (non refundable) एक बार फीस का पेमेंट करने के बाद फीस वापस नहीं की जाएगी।

पहली बार CSC टीईसी Login कैसे करे

टीईसी Fees का Online पेमेंट करने के बाद आपको एक नंबर मिलता है जो की आपका यूजर Name होता है और पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर होता है जो अपने टीईसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरते समय दिया होता हैं। अब आप सबसे पहले Login With US पर क्लिक करे। और CCE Public यूजरs पर जा कर Login पर क्लिक करे। जहाँ आप अपना यूजर-name और पासवर्ड से टीईसी Login कर सकते हैं।

टीईसी यूजरname and पासवर्ड नहीं आने पर क्या करें?

अगर अपने टीईसी का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया हैं और अभी तक आपको उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड प्राप्त नही हुआ हैं तो ऐसे में आप http://www.cscentrepreneur.in/forgetपासवर्ड Forget पासवर्ड पर click करके अपने पंजीकृत Mobile नंबर को दर्ज करना होगा उसके बाद आपको SUBMIT पर click करना हैं।

ऐसा करने पर नया यूजर ID और पासवर्ड आपके Register mobile नंबर पर Send कर दिया जायेगा। यदि आपको अभी भी यूजर ID और पासवर्ड नहीं मिला हैं तो अब आपको 24 से 48 घंटो तक का इंतिजार करना होगा।

टीईसी में Name, Photo, Date Of Birth का Correction कैसे करें?

यहाँ पर मैं आपको बताना चाहता हूँ कि जब आप अपना टीईसी का रजिस्ट्रेशन करे तो कृपया अपनी details को अपने Aadhaar Card के अनुसार ही भरें क्युकी एक बार Details Submit होने के बाद सुधार का कोई विकल्प नहीं हैं और अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड details सामान्य होनी चाहिए जिससे CSC रजिस्ट्रेशन करते समय कोई समस्या न हो।

टीईसी प्रमाण पत्र Download कैसें होगा?

टीईसी रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने के बाद आपको सबसे पहले 10 Assessments को पास करना होगा उसके बाद आपको Final Exam देना होगा जोकि Online होता हैं अगर आप Final exam सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो आपको अपने टीईसी Portal पर प्रमाण पत्र Download का option दिखाई देगा जिस पर click करके आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

टीईसी यूजर Name से CSC Apply कर सकते हैं या नहीं?

जब आप CCE के रूप में टीईसी में रजिस्ट्रेशन करते हैं तो वहाँ आपको एक यूजर ID और पासवर्ड दिया जाता हैं जिसकी सहायता से आप अपने टीईसी पोर्टल को Login करते हैं यहाँ जो यूजर ID दी जाती है वही आपका टीईसी प्रमाण पत्र नंबर होता हैं जिसकी सहायता से आप CSC के लिए online Apply कर सकते हैं।